Thursday , January 16 2025

अब हरदोई हाईवे से गुजरने वालों को चुकाना होगा टोल टैक्स, फोरलेन सड़क की जद में आएंगे 17 गांव

भविष्य में हरदोई रोड से आने-जाने वालों को भी टोल टैक्स चुकाना होगा। लखनऊ-हरदोई सीमा पर शहजनवा गांव के पास टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब एनएचएआई को मुआवजा देकर बैनामा कराना होगा। इसके अलावा लखनऊ-हरदोई रोड को चार लेन करने के लिए 17 गांव दायरे में आ रहे हैं।

शासन स्तर से हरदोई रोड को चार लेन बनाने का काम तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम भू अभ्याप्ति प्रथम राम अरज के अनुसार जिस एक गांव की जमीन ली गई है, उसका पूरा विवरण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेज दिया गया है। बाकी 16 गांवों की जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई अभी रुकी है। 

एनएचएआई ने प्रतीक्षा के लिए कहा है। एनएचएआई के अनुसार जल्द ही दूसरे गांवों की जमीनें लेने के लिए जिला प्रशासन से कहा जाएगा। पहले टोल प्लाजा बनाया जाएगा। दरअसल लखनऊ-हरदोई रोड पहले पीडब्ल्यूडी बना रहा था। वित्तीय वर्ष 2018-19 फरवरी में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया। 

इसके बाद निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को दे दी गई। इसके पहले तक यह स्टेट हाईवे की श्रेणी में था। अब इसको नेशनल हाईवे 731 का दर्जा दिया जा चुका है। लखनऊ में संडीला बॉर्डर तक 10 पुल बनाए जाएंगे।

लखनऊ टोल प्लाजा से चौतरफा घिरा 

लखनऊ को दूसरे शहरों-राज्यों से जोड़ने वाले सभी हाईवे पर अब बिना टोल सफर नहीं कर पाएंगे। सीतापुर रोड पर इटौंजा के पास टोल है, रायबरेली रोड पर निगोहां और प्रयागराज जाने के लिए भी यहां पहला टोल देना पड़ता है। इसके अलावा आगरा एक्सप्रेस वे पर काकोरी में पहला टोल मिलेगा। इसके अलावा कानपुर जाते समय नवाबगंज पर टोल प्लाजा है।