Sunday , January 19 2025

‘कॉमेडी सर्कस’ फेम सिद्धार्थ सागर को फिर से लगी ड्रग्स की लत, मां ने कहा- ‘रिहैब सेंटर में कराया भर्ती’

टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ से मशहूर हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने सफलता की ऊंचाइयां देखी हैं लेकिन अब उनके बारे में परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। उन्हें फिर से ड्रग्स की लत लग गई है। पुलिस ने सिद्धार्थ को बुरी हालत में पाया जिसके बाद उनकी मां को फोन किया गया। सिद्धार्थ को रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी मां अलका सागर के मुताबिक वह बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में सिद्धार्थ के ड्रग्स लेने के बारे में पता चला था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि उनकी मां उन्हें ड्रग्स देती थीं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

शूट से थे गायब

सिद्धार्थ की हालत में इस बीच सुधार हो रहा था। उन्होंने एक कॉमेडी शो में परफॉर्म कर लोगों का दिल जीत लिया था। इस शो को फराह खान जज कर रही थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में वे शूट से गायब रहे। पिछले महीने पुलिस ने उन्हें बहुत बुरी स्थिति में पाया और उनकी मां को फोन किया, जो कि उस वक्त दिल्ली में थीं। सिद्धार्थ की मां ने इस बारे में जानकारी दी है।

किसी दोस्त ने नहीं दिया साथ

उनकी मां कहती हैं कि ‘मुझे पुलिस स्टेशन से फोन आया था कि सिद्धार्थ सागर की हालत खराब है और उसे केवल मेरा नाम और नंबर याद है। उन्होंने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझे उसे वहां से ले जाने के लिए कहा। यह दुखद है कि जब भी ऐसी कोई स्थिति आती है उसका कोई दोस्त, शुभचिंतक या कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता है। हमेशा उसके माता-पिता रहे हैं लेकिन उसने कभी परिवार के महत्व को नहीं समझा। मैं एक मां हूं और मैं चाहती हूं वह इस स्थिति से बाहर निकले।‘ 

दवाइयां लेनी बंद कर दी

सिद्धार्थ सागर की मां कहती हैं कि ‘हमने उसे बाइपोलर की दवाइयां देनी शुरू की थीं लेकिन उसने अचानक उसे छोड़ दी। वह दवा लेना बंद कर देता है। मुझे लगता है कि कहीं कुछ तो सही नहीं है जिसकी वजह से सब चीजें बार-बार हो रही हैं। वह अपने करियर में इतना अच्छा कर रहा था। पिछली बार लोगों ने उसे इतनी बुरी तरह ठगा था कि उसके शरीर पर कपड़े तक नहीं बचे थे। उसने बाइपोलर का इलाज बंद कर दिया था। इस वक्त उसे इलाज की जरूरत है।‘