Thursday , December 19 2024

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अली गोनी ने बताया शहनाज गिल का हाल, कहा- ‘जिसे हमेशा हंसते हुए देखा…’

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सितारों के लिए इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त जैस्मिन भसीन और उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां दोनों भावुक नजर आए। अली और जैस्मिन एयरपोर्ट से सीधे सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे। जैस्मिन और सिद्धार्थ काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था। ऐसे में सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनकर जैस्मिन भावुक हो गईं। 

यकीन करना मुश्किल

जैस्मिन ने एक ट्वीट कर बताया कि ‘हैरान हूं और विश्वास करना मुश्किल है कि तुम इतनी जल्दी छोड़कर चले गए। स्वर्ग को एक और स्टार मिला। तुम्हारी याद आएगी सिद्धार्थ।‘

शहनाज का बताया हाल

सिद्धार्थ के जाने के बाद सिडनाज की जोड़ी टूट गई। शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है। फैंस शहनाज को लेकर फिक्र जता रहे हैं। अली गोनी ने एक ट्वीट कर उनका हाल बताया है। अली लिखते हैं, ‘चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा.. खुश देखा.. लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया.. मजबूत बनी रहो सना।‘

‘बिग बॉस’ से हिट हुई जोड़ी

बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ को लेकर अपने प्यार का इजहार किया। ‘बिग बॉस’ से उनकी जोड़ी इतनी हिट हुई कि फैंस उन्हें सिडनाज बुलाने लगे।