तालिबान के राजनीतिक कायार्लय के उप निदेशक शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकजई ने अफगानतिस्तान के पुनर्निमाण और अन्य मुद्दों पर कतर में पाकिस्तान के राजदूत के साथ चर्चा की है। तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर लिखा, “राजनीतिक कायार्लय के उप निदेशक शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकजई और उनके प्रतिनिधिमंडल ने कतर में पाकिस्तान के राजदूत और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति, मानवीय सहायता, आपसी हित और सम्मान पर आधारित द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान के पुनर्निमार्ण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चाकी।”
गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और गठबंधन बल की पूरी तरह वापसी के बाद इस देश पर तालिबान का नियंत्रण हो गया है।