Thursday , January 16 2025

UP Panchayat Sahayak Bharti: खुली बैठक में पूरी हुई पंचायत सहायक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया

UP Panchayat Sahayak 2021: यूपी में चल रही पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के 115 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष तकरीबन 1150 सौ आवेदन हुए हैं। इन पदों पर आठ सितम्बर से नियुक्ति की जाएगी। ग्राम पंचायतों में खुली बैठक के दौरान मेरिट निर्धारण कर पहले स्थान वाले आवेदक के संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है। डीएम के अनुमोदन के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।ग्राम पंचायतें योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण सक्रियता व सुदृढ़ व्यवस्था के साथ काम करें, इसके लिए पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालय की स्थापना होगी। ग्राम पंचायतों पर पंचायत सहायकों की भर्ती शुरू हो गई है। डुमरियागंज ब्लाक के एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता ने बताया कि ब्लाक की 115 ग्राम पंचायतों पर पंचायत सहायकों पदों के लिए 1150 आवेदन आए हैं। प्रधान और पंचायत सचिव इनकी वरीयता सूची तैयार करने में जुटे हैं। ब्लॉक कार्यालय से वरीयता सूची के साथ सभी आवेदन जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय भेजेंगे। डीएम द्वारा गठित समिति सात सितंबर तक परीक्षण कर नियुक्ति सूची जारी कर देगी। आठ सितंबर को पंचायत सहायक की नियुक्ति हो जाएगी और उनकी नौकरी शुरू हो जाएगी। क्षेत्र के बहेरिया, परसपुर, अगया आदि गांव में मेरिट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को बहेरिया गांव में ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सचिव अवनीश सिंह, दिलीप पांडेय छोटे, मिथिलेश पांडेय फूलकली, चंद्रमती, दीनानाथ कामिनी पांडेय, अभिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।