Sunday , January 19 2025

मसूरी:वीकेंड में जाने वाले पर्यटकों पर सख्ती,कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगी एंट्री

दून में कोरोना मरीज धीरे-धीरे बढ़ने पर वीक एंड पर फिर सख्ती शुरू हो गई है। शनिवार और रविवार को मसूरी जाने वाले पर्यटकों की चेकिंग की जाएगी। 72 घंटे की कोरोना जांच रिपोर्ट, मसूरी में होटल की बुकिंग दिखा पाने वालों को ही मसूरी जाने दिया जाएगा।  हाल में दून में कोरोना मरीज बढ़े हैं। ऐसे में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने पुलिस को पत्र लिखा है।

पत्र में वीकएंड पर मसूरी जाने वाले लोगों की जांच करने और बॉर्डर चेकपोस्ट पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही भीड़ वाले एरिया में सोशल डिस्टेंस तोड़ने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मसूरी जाने वालों की कुठालगेट और किमाड़ी मार्ग पर चेकिंग की जाएगी।

इसके लिए शनिवार और रविवार को बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं आशारोड़ी समेत अन्य बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। बाहरी राज्यों के वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। बिना जांच कराए आने वालों को बॉर्डर पर एंटीजन जांच कराने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।