पिथौरागढ़ में छेड़खानी के एक मामले की जांच को पहुंची पुलिस टीम पर सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) के छात्रों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावर छात्रों ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी और दो महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसूलकी भी की। पुलिस ने दो छात्राओं समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दो अन्य छात्राओं को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।
बीती गुरुवार शाम जीआईसी क्षेत्र से हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक युवती के साथ छेड़खानी की शिकायत मिली। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि इस बात से नाराज एसआईटी के तीन युवकों और दो युवतियों ने लोहे की रॉड व डंडों से पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और आरोपी युवक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर दो और महिला पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और बदलसूकी की।
पांच लोगों पर केस दर्ज: पीड़ित पुलिसकर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 146, 147, 323, 332, 353, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह पिपलिया को जेल भेज दिया है। जबकि आरोपी दो अन्य छात्राओं को जमानत में रिहा हो गई हैं। पुलिस कर्मियों से मारपीट के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जमानत पर आरोपी दो युवतियों को छोड़ दिया गया है। दो अन्य आरोपियों की ढूंढ खोज की जा रही है।