Sunday , January 19 2025

छात्रों को टेबलेट बांटेने की डेडलाइन तय,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग को छात्रों को इसी सत्र में दिवाली से पहले टेबलेट वितरण के निर्देश दिए हैं।सीएम ने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। महाविद्यालयों में रोजगार परक विषयों की पढ़ाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है।विकासखंडवार महाविद्यालयों की स्थापना औऱ पूर्व में स्थापित महाविद्यालयों के उच्चीकरण के साथ ही नए विषयों खोले जाने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति पर अमल को भी कहा। मुख्यमंत्री ने छात्रों को दिए जाने वाले टेबलेट खरीद प्रक्रिया भी तेज करने को कहा।