Thursday , December 19 2024

KBC 13: फराह खान ने लिया अमिताभ बच्चन का ऑडिशन, दीपिका पादुकोण संग बिग बी बोले- ‘एक चुटकी सिंदूर’

आने वाला एपिसोड भी खास होने वाला है। इस बार बॉलीवुड के कलाकार शो में तड़का लगाएंगे। अगले शुक्रवार को दीपिका पादुकोण और फराह खान ‘केबीसी’ की हॉट सीट पर बैठेंगे।

सामने आया नया प्रोमो

शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें अमिताभ बच्चन, फराह खान से शिकायत करते हैं कि उन्होंने अपनी एक भी फिल्म में उन्हें कास्ट नहीं किया है। अमिताभ कहते हैं, ‘कभी भी आपको ऐसा नहीं लगा कि मैं आपको अपनी पिक्चर में लेना चाहती हूं।‘ आगे फराह कहती हैं कि ‘सर आप तो सबका ड्रीम होते हैं।‘ 

अमिताभ बच्चन का ऑडिशन

बस फिर क्या था सेट पर ही फराह खान, अमिताभ बच्चन का ऑडिशन लेने लगती हैं। अमिताभ और दीपिका फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का मशहूर डायलॉग ‘एक चुटकी सिंदूर’ का डायलॉग बोलते हैं। पहला टेक सही नहीं होता ऐसे में दीपिका उन्हें सीन करके बताती हैं। 

कब प्रसारित होगा शो?

सोनी टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फराह ले रही हैं AB सर का ऑडिशन को-स्टार दीपिका के संग। क्या वे होंगे इस ऑडिशन में पास? देखिए इस खास ऑडिशन के मजेदार पल को।‘

दीपिका और फराह खान का यह एपिसोड 10 सितंबर को प्रसारित होगा। प्रोमो सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और फराह खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।