सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा रहेंगे। उनसे जुड़ी हर छोटी सी छोटी चीजें फैंस शेयर कर रहे हैं। सिद्धार्थ मां के बेहद करीब थे। ‘बिग बॉस 13’ में रहते हुए मां के प्रति उनके प्यार को सभी ने देखा है। जब सिद्धार्थ शो में थे तब उनकी मां रीता शुक्ला ने उनके नाम एक चिट्ठी लिखी थी जो भावुक कर देने वाली है। अब उनकी वह चिट्ठी वायरल हो गई है। सिद्धार्थ की मां ने अपनी चिट्ठी में बेटे के प्रति खूब प्यार जताया। उन्होंने लिखा था कि शो के जरिए उन्हें सिद्धार्थ का अलग ही रूप देखने को मिला जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। उसे घर के काम करते हुए देखना अलग अनुभव था। चलिए बताते हैं कि रीता शुक्ला ने अपने बेटे के नाम क्या-क्या लिखा’
सिद्धार्थ के नाम चिट्ठी
‘डियर बिग बॉस, मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम ये लेटर थैंक्यू कहने के लिए लिख रही हूं। मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं से वाकिफ करवाया है जिन्हें मैं भी नहीं जानती थी। शेफ शिड से मिलवाने के लिए थैंक्स.. गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, अंडा बनाना, सब्जियां कट करना, बर्तन धोना.. कभी-कभी यकीन नहीं होता है कि ये सब मेरा बेटा कर पा रहा है।
‘बीमार है पर मैं साथ नहीं’
‘घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है। जब कभी भी सिड बीमार होता है वह मुझे एक पल के लिए भी छोड़ता नहीं था पर अब वो इतना ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके साथ नहीं थी.. मुश्किल था लेकिन हम दोनों के लिए कुछ सीखने वाला था।‘
गर्व महसूस कर रही
‘इतने चुनौती भरे माहौल में इतना बीमार होते हुए भी उसने हिम्मत नहीं हारी, ये मुझे आपने उसके अंदर की मजबूती का एक नया पहलू दिखाया। बिग बॉस के घर में रहकर उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना सीख लिया है और ज्यादा धैर्य होना आपके घर ने उसे सीखा दिया। मुझे पता है कि उसके दोस्त उसके लिए काफी मायने रखते हैं लेकिन वो इस कदर अपने पहले उन्हें रखता है.. ये गर्व जो मैं महसूस कर रही हूं
उसके लिए थैंक्यू कैसे लौटाएगा इतना प्यार?
‘आखिर में थैंक्यू कि आप की वजह से इतने सारे लोगों का प्यार SidHearts के रूप में उससे मिला। उतने लोग अपना प्यार, दुआएं और समय उसे दे रहे हैं.. पता नहीं सिड इतना सारा प्यार उन्हें कैसे लौटा पाएगा।
अब मैं बेसब्री से फिनाले पे सिड से मिलने का इंतजार कर रही हूं और आप सब का प्यार रहा तो ट्रॉफी के साथ। थैंक्यू बिग बॉस, सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम।‘