Friday , January 17 2025

Kisan Mahapanchayat Live : मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में आपार भीड़, राकेश टिकैत मंच पर पहुंचे

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसानों की आपार भीड़ उमड़ी है। कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आयोजित महापंचायत में पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों के किसान पहुंचे हैं। इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि मैदान छोटा पड़ गया। सड़कों पर उमड़ी भीड़ से जाम की स्थिति है। वहीं महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी आईं हैं। मंच पर नरेश टिकैट और राकेश टिकैत मंच मौजूद हैं। 

लाइव अपडेट्स :

 -किसान महापंचायत में आपार भीड़, राकेश टिकैत मंच पर पहुंचे

-नरेश टिकैत भी मंच पर मौजूद, राकेश अभी पहुंचने वाले हैं।

-किसान महापंचायत में अपार जनसमूह पहुंचा जितनी भीड़ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर उतनी ही भीड़ सड़कों पर मौजूद मैदान छोटा पड़ा

– किसानों के आने का सिलसिला जारी, जीआईसी मैदान उमड़ा जनसमुद्ध

-महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी आईं हैं। यहां आईं महिलाओं ने केंद्र सरकार से तीनों कानूनों की वापसी की मांग की है

-मुजफ्फरनगर में जुटने लगे किसान,राकेश टिकैत पहुंचे सिवाया टोल

– किसानों के वाहनों से दिल्ली-देहरादून हाईवे जाम

– राकेश टिकैत भी सैकड़ो वाहनों के साथ जा रहे मुजफ्फरनगर

– 12 बजे के बाद शुरू होगी महापंचायत।

– किसान महापंचायत स्थल राजकीय इंटर कॉलेज के लिए जाने वाले मार्गो के अलावा शहर की ओर अन्य मार्गों पर किसानों को जाने से रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है

-रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी को 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में आने वाले किसानों पर पुष्प वर्षा करने की अनुमति नहीं मिली ।

पांच हजार वालंटियर संभालेंगे व्यवस्था :

भाकियू पदाधिकारियों के अनुसार बाहर से काफी संख्या में किसान-मजदूर इस महापंचायत में पहुंचेंगे। इतनी भीड़ के बीच व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है। पांच हजार वालंटियर तैयार किए गए हैं। पुलिस के साथ मिलकर यह व्यवस्था संभालने में मदद करेंगे। महापंचायत की व्यवस्था में लगे भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि रविवार को शहरवासियों से सहयोग की अपील की गई है। जरूरी काम एक दिन पहले ही ‌निपटा लें। हालांकि आपात सेवाएं बहाल रहेंगी।

सौ मेडिकल कैंप, लंगर भी हुआ शुरू

भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से किसानों का मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है। लंगर सेवा शुरू कर दी है। किसान परिवारों से और किसानी के प्रति लगाव रखने वाले चिकित्सकों और चिकित्सालयों की मदद से करीब सौ मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। एंबुलेंस सेवा की भी व्यवस्था रहेगी। शहर को जाम से बचाने के लिए पार्किंग बनाई गई हैं। किसान पंचायत में आने वाले किसानों से अपने वाहन पार्किंग में लगाकर आयोजन स्थल पर पैदल जाने की अपील की गई है।