Friday , January 17 2025

जीतेगा यूपीः सीएम योगी आज बताएंगे भविष्य के पूर्वांचल का रोडमैप, विशिष्ट हस्तियों का होगा सम्मान

राजनीति की उर्वरा भूमि पूर्वांचल अब विकास गाथाओं से गौरवान्वित कर रहा है। हाल के वर्षों में इस क्षेत्र ने विकास व उपलब्धियों के विविध आयामों पर खुद को स्थापित किया है, कर भी रहा है। विकास की इस धुरी पर स्थित वाराणसी ‘बदलता बनारस से ‘बदल गया बनारस की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। प्राचीन व पौराणिक शहर के तौर पर प्रसिद्ध काशी अब स्वास्थ्य, शिक्षा, ढांचागत विकास के क्षेत्र में भी आयाम स्थापित कर रही है।

बदलाव के भावी रोडमैप पर रविवार को ‘हिन्दुस्तान पूर्वांचल सम्मान समारोह में मंथन होगा। यह आयोजन नदेसर स्थित होटल ताज गैंगेज के दरबार सभागार में शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ‘हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशिशेखर वाराणसी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं व चुनौतियों के बारे में सीधी बात करेंगे।

संवाद की कड़ी में सभागार में उपस्थित पूर्वांचल के गणमान्य लोग भी मुख्यमंत्री से सवाल करेंगे। सवाल कृषि, निवेश, उद्योग, गंगा, फ्लोराइड, बाढ़, बेरोजगारी जैसे विषयों से जुड़े होंगे। मुख्यमंत्री से पूर्वांचल की बड़ी समस्या-युवाओं का पलायन रोकने के लिए सरकार स्तर पर हो रहे उपाय भी जानेंगे।

इस क्रम में मुख्यमंत्री पूर्वांचल के लिए आगामी कार्ययोजना बताएंगे। उसके दायरे में वाराणसी सहित आसपास के जिले होंगे। विश्वनाथ धाम व विंध्यधाम परियोजना पूर्ण होने के बाद पूर्वांचल निश्चित ही अध्यात्म पर्यटन का केंद्र बनेगा। उधर, गंगा में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल से कृषि आदि उत्पादों का विदेशों में निर्यात किया जा रहा है। गंगा में क्रूज टूरिज्म शुरू होने से पर्यटन के साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

एक तरफ पूर्णता की ओर बढ़ रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर की कार्ययोजना तैयार हो रही है, वहीं गंगा एक्सप्रेस-वे के प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार संबंधी प्रस्ताव ने विकास की नयी उम्मीद जगाई है। वाराणसी में दो-दो कैंसर अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, ईएसआईसी अस्पताल मजबूत हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं की झलक दिखाते हैं। वहीं, कौशल विकास विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी पूर्वांचल के साथ यूपी व पड़ोसी राज्यों के युवाओं के लिए बड़ी सौगात होगी।

विकास की गति और कैसे बढ़ेगी, इस दिशा में आने वाली चुनौतियों से निपटने की क्या रणनीति होगी-ऐसे कई बिंदुओं पर मंथन के लिए ‘हिन्दुस्तान पूर्वांचल सम्मान समारोह आयोजित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल की 50 शख्सियत को सम्मानित भी करेंगे।