बीते कुछ दिनों से डरा रहे कोरोना मामलों ने देश को आज कुछ राहत दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 404, 874 पर पहुंच गई है। बीते कई दिनों से कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के पार जा रहा था जिसने एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी थी। कल कोरोना के 42 हजार 766 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालाकि एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 4 लाख के पार है जो चिंता का विषय है।
राहत कि बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43, 903 लोग ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों को कुल आंकड़ा 3,21,81, 995 तक पहुंच गया है।
कोरोना की तीसरी लहर का डर अभी भी लगातार बना हुआ है. विशेष कोरोना उपयुक्त व्यवहार करने और वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। देशभर में अब तक वैक्सीन की 68.75 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। देश में पिछले 7 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2.76 प्रतिशत बनी हुई है।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें को तो पिछले 73 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे ही बना हुआ है। फिलहाल देश में सकारात्मकता दर 2.58 प्रतिशत है. सरकार लगातार कोरोना मामलों को पता लगाने के लिए टेस्टिंग भी कर रही है।अब तक देशभर में 53.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।