Saturday , December 28 2024

खुद की लगाई आग में झुलस रहा पाकिस्तान, कहा- अफगानिस्तान से आया था आत्मघाती हमलावर

अफगानिस्तान में तालिबान राज को लाने में मदद करने वाला पाकिस्तान अब खुद उसी आतंकवाद की आग में झुलस रहा है। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की चेक पोस्ट में हुए आत्मघाती धमाके को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि हमलावर अफगानिस्तान से आया था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हुए धमाके में 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी और 19 घायल हो गए थे। यह धमाका बलूचिस्तान में चेकपोस्ट पर हुआ था, जो मुस्तांग रोड पर स्थित है। अब इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि यह आतंकवादी अफगानिस्तान से आए थे। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि क्वेटा और ग्वादर में हुए धमाकों में शामिल आतंकवादी अफगानिस्तान से आए थे। इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए रशीद ने कहा कि दोनों आतंकी हमलों में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली गई है। क्वेटा में रविवार को हुए धमाके की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अर्धसैनिक बलों की चौकी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। इमरान खान ने ट्वीट किया था, ‘चेक पोस्ट पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की के हमले की मैं निंदा करता हूं। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं सुरक्षा बलों के जवानों को सल्यूट करता हूं, जो विदेशी धरती से आए आतंकियों से हमारी रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।’

अफगानिस्तान में अस्थिरता फैलने और तालिबान का राज आने के बाद से भले ही पाकिस्तान खुश है, लेकिन उसकी आंच उसे भी झेलनी पड़ी है। तब से अब तक दो आतंकी हमले पाकिस्तान में हो चुके हैं। खासतौर पर अशांत बलूचिस्तान में आतंकी हमले होना पाकिस्तान की चिंताओं को बढ़ाने वाला है। यह इलाका प्राकृतिक संसाधनों से लैस है, लेकिन अब तक विकास से पिछड़ा रहा है। दशकों से इस प्रांत में पाकिस्तान से आजादी का मूवमेंट चलता रहा है, जिसे पाक सेना बर्बरता से कुचलती रही है। अब यहां एक फिर से हिंसा बढ़ने से पाकिस्तान की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।