Thursday , January 16 2025

मिशन-2022 के लिए क्या होगा एजेंडा? मायावती आज कार्यकर्ताओं को देंगी संदेश

बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को मिशन-2022 की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगी। माल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की आदि को लेकर विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगी।

लगाई गई एलईडी टीवी
प्रदेशभर से बसपा के प्रमुख पदाधिकारियों, कोआर्डिनेटर व सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रमुख लोगों को इसमें बुलाया गया है। इसके लिए बड़ी तैयारियां की गई हैं। खासकर पार्टी कार्यालय के बाहर भी एलईडी टीवी लगाई गई है, जिससे मायावती द्वारा दिया जाने वाला संदेश साफ तौर पर सभी लोगों को सुनाई पड़ सके।

मिशन-2022 का होगा आगाज
बसपा सुप्रीमो देखा जाए तो एक तरह से मिशन 2022 का आगाज करेंगी। कार्यकर्ताओं को संदेश देंगी कि कैसे चुनावी समर में उतरना है। पार्टी कार्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र दिनभर लेते रहे। उनकी देखरेख में तैयारियां की गई हैं।