Thursday , January 16 2025

अनी बुलियन कम्पनी पर दो करोड़ रुपये हड़पने का एक और मुकदमा

अनी बुलियन कम्पनी के मालिक व उसके दो भाइयों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ दो करोड़ 10 लाख रुपये हड़पने का एक और मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर अमेठी के 10 पीड़ितों की तहरीर पर लिखा गया है। इन पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने कम्पनी की लुभावनी स्कीम में निवेश करने पर हर साल 40 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया था। इसके बाद इन लोगों ने दूसरी संस्था बनाकर फर्जी बांड उन्हें दे दिया। रकम लौटाने के लिये कहा जाने पर धमकी दी जाने लगी थी। अनी बुलियन कम्पनी के मालिक व उसके दो भाइयों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ दो करोड़ 10 लाख रुपये हड़पने का एक और मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर अमेठी के 10 पीड़ितों की तहरीर पर लिखा गया है। इन पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने कम्पनी की लुभावनी स्कीम में निवेश करने पर हर साल 40 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया था। इसके बाद इन लोगों ने दूसरी संस्था बनाकर फर्जी बांड उन्हें दे दिया। रकम लौटाने के लिये कहा जाने पर धमकी दी जाने लगी थी। 

इतनी रकम जमा हुई 

अमेठी के तोपखाना निवासी योगेन्द्र गुप्ता ने 10 लाख 59 हजार, हरिप्रसाद ने 14 लाख, अमित कुमार ने 22 लाख 30 हजार रुपये, अवधेश कुमार ने 10 लाख, राहुल कौशल ने दो लाख रुपये निवेश किये थे। इनके अलावा भी कई अन्य पीड़ितों ने रकम निवेश की है।