Monday , April 28 2025

सोते हुए सैनिकों पर अचानक हुआ हमला, 48 सैनिक शहीद

img_20161212082937अदन :यमन के दक्षिणी शहर अदन में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 48 सैनिकों की मौत हो गई।इस्लामिक स्टेट समूह ने इस हमले का दावा किया है।

अदन के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अब्दुल नसीर अल-वाली ने एएफपी को बताया कि इस विस्फोट में 48 सैनिकों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।इससे पहले मरने वालों सैनिकों की संख्या 35 बताई गई थी।
 अदन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट अल-सावलाबान के एक बैरक में सैकड़ों सैनिक अपनी मासिक तनख्वाह लेने के लिए एकत्रित हुए थे,इसी दौरान हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।