Monday , February 24 2025

जमीन बेचने के नाम पर जानिए कैसे कर डाली लाखों रुपयों की ठगी

देहरादून में जमीन बेचने के नाम पद एक महिला से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। महिला ने पांच लोगों पर मुकदमा डालनवाला कोतवाली में दर्ज करवाया है। इसमें एक बैंक के कर्मचारियों पर भी आरोप है।  डालनवाला पुलिस के अनुसार, सरोज कुमारी गुप्ता निवासी दीपनगर अजबपुर कला ने आनंद कीर्तन निवासी बंगलौर, सूर्य प्रकाश चौरसिया, पूर्णिमा सुरेश चौरसिया, साजिद, एचडीएफसी बैंक कर्मी आदि के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।