Wednesday , January 8 2025

हरिद्वार:अस्थि विसर्जन की मुक्ति योजना पर मंत्री के आदेश के बाद लगी रोक, यह है वजह

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की मुक्ति योजना पर सरकार ने रोक लगा दी है। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने रुड़की पहुंचे प्रदेश के संस्कृत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुक्ति योजना पर रोक लगाने लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी को आदेशित कर दिया है। जिस पर अकादमी के सचिव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुक्ति योजना पर रोक लगा दी है। मुक्ति योजना पर रोक लगाए जाने के बाद गंगा सभा और तीर्थ पुरोहितों ने सरकार का आभार जताया है।उत्तराखंड संस्कृत अकादमी कार्यपरिषद् में हरकी पैडी पर अस्थि विसर्जन को लेकर मुक्ति योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इस योजना के तहत देश और विदेश में बैठे लोग अपने परिजनों की अस्थियों का विसर्जन अकादमी के माध्यम से हरकी पैड़ी में करवा सकते थे। कर्मकांड का लाइव प्रसारण भी योजना में शामिल था।  श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुक्ति योजना का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया। रविवार को श्रीगंगा सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर योजना को रद्द करने की मांग की थी।