Sunday , January 19 2025

KBC13: स्कूल प्रिंसिपल कल्पना सिंह इस सवाल में चूकीं, उत्तर प्रदेश के लोग चुटकियों में दे सकते हैं जवाब

कौन बनेगा करोड़पति 13 में होस्ट अमिताभ बच्चन के सवाल कंटेस्टेंट्स को घुमा रहे हैं। शो के 11वें एपिसोड में कल्पना सिंह काफी अच्छा गेम खेल रही थीं लेकिन एक सवाल में फंस गईं। उन्होंने शो में 3.2 लाख की राशि जीत ली और 6.4 लाख के सवाल का गलत जवाब देकर गेम से बाहर हो गईं। कल्पना के बाद असम के तुषार भारद्वाज केबीसी 13 की हॉट सीट पर बैठे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्पना सिंह ग्वालियर से हैं और छत्तीसगढ़ में टीचिंग करती हैं।

बेटे के साथ आई थीं कल्पना सिंह

कल्पना सिंह ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हैं। उन्होंने बताया कि वह बहुत सालों से इस शो में हिस्सा लेने की कोशिश कर रही हैं। केबीसी 13 में वह अपने बेटे के साथ आई थीं। कल्पना ने 6.4 लाख के सवाल का गलत जवाब दिया था। यह सवाल था- इनमें से किस पॉलिटिशन ने अपना करियर टीचर के तौर पर शुरू किया था? इसके ऑप्शंस थे… a.सुषमा स्वराज, b. मायावती, c. प्रतिभा पाटिल, d. निर्मला सीतारमण। कल्पना ने इस सवाल का जवाब दिया d. सीता रमण और वह बाजी हार गईं। इस सवाल का सही जवाब है b. मायावती।