Thursday , January 16 2025

यूपी में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों और रसोइयों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगी सैलरी, सीएम योगी जल्‍द कर सकते हैं ऐलान

शिक्षामित्रों-अनुदेशकों  का मानदेय एक-एक हजार रुपये व रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर अधिकारियों में सहमति बन गई है। बढ़े हुए मानदेय पर मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी घोषणा की जाएगी। इससे प्रदेश के 1.59 लाख शिक्षामित्रों व 30 हजार अनुदेशकों को लाभ मिलेगा।अभी शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपये है। शिक्षको का समायोजन रद्द होने के बाद उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया था। तबसे वे समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे थे। अनुदेशकों को भी लगभग सात हजार रुपये मानदेय दिया जाता है।। 3.5 लाख रसोइयों को अभी 1500 रुपये मानदेय दिया जाता है जिसमें 1000 रुपये केंद्र और 500 रुपये सरकार देती है।