Saturday , December 28 2024

दिशा पाटनी की मदहोश कर देने वाली वीडियो पर फिदा हुईं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा

बॉलीवुड अदाकारा दिशा पाटनी (Disha Patani)  ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बीटीएस वीडियो (BTS video) शेयर किया है। वीडियो में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सफेद रंग की मिनी ड्रेस पहने दिशा वीडियो में पूरी तरह से कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के चाहने वाले ताबतोड़ कॉमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कॉमेंट कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। 

वीडियो हुआ वायरल

इस बीटीएस वीडियो में दिशा अलग-अलग एंगल में फोटोशूट करवाती दिख रही हैं। वीडियो में वह एक खूबसूरत सफेद शॉर्ट ड्रेस में अलग-अलग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिशा वाकई में बवाल लगी रही हैं। उनका हॉट अदा देखकर उनके चाहने वाले खूब खुश हैं। दिशा की  इस वीडियो पर 24 घंटे के अंदर 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुका है

दिशा की अदा पर फिदा हुईं कृष्णा श्रॉफ

दिशा की इस वीडियो को देखकर कृष्णा श्रॉफ फिदा हो गई। कृष्णा श्रॉफ , दिशा की वीडियो पर कॉमेंट कर लिखती हैं, “एब्सोल्यूट स्मोक शो।” कृष्णा श्रॉफ के कॉमेंट करते ही उनके चाहने वाले उनकी कॉमेंट को लाइक करते रिस्पॉन्स कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया लवर हैं दिशा

दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। दिशा पाटनी के डांस मूव्स से लेकर बिकिनी फोटोज तक, एक्ट्रेस का हर अंदाज फैन्स को भाता है। वहीं दिशा फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं। हर दिन दिशा की कोई नई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले खुश हो जाया करते हैं। 

‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिशा आएंगी नजर

दिशा पाटनी को आखिरी बार प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में देखा गया था, जिसमें सलमान खान ने लीड रोल किया था। दिशा जल्द ही मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म “एक विलेन रिटर्न्स” में दिखाई देने वाली हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम भी हैं।