बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा जिम में खड़ी होकर मिरर के सामने अपना फिट-टोंड बॉडी को दिखाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका मूवमेंट इतना परफैक्ट है कि लोग देखकर उनके स्टाइल पर फिदा हुए जा रहे हैं। वहीं शरीर से पहले पसीने के कारण वह अपनी फोटो और वीडियो में बेहद हॉट लग रही हैं।
नोरा का इंस्टा स्टोरी से शेयर किया वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा जिम में नियॉन कलर की शॉट्स और ब्लैक टयूब ब्रा के उपर से ह्वाइट शॉर्ट जैकेट पहने हुए दिख रही हैं। नोरा फतेही फिटनेस फ्रीक हैं। उनका स्टाइल सबसे जुदा है। वो एक भी दिन जिम मिस नहीं करतीं। अपनी बॉडी को फिट बनाने के लिए नोरा फतेही रोजाना पसीना बहाती हैं। नोरा का ये नया वीडियो इस बात का सबूत है । वीडियो में नोरा का कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है। नोरा के पोस्ट करते ही उनके फैंस इसे लाइक करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर करने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं नोरा
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर वाहवाही लुटती रहती हैं। फैंस भी उनके इस खूबी को बहुत पसंद करते हैं। इसलिए नोरा के शेयर करते ही उनकी फोटो और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो जाया करती है। नोरा हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर हमेशा खबरों में रहती हैं। हालांकि नोरा अपने स्पेशल डांस के लिए बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुकी हैं।
इस फिल्म में आई थीं नजर
काम की बात करें के नोरा को हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने इंडियन जासूस का रोल प्ले किया था। फिल्म में वह डांस के साथ ही साथ स्टंट करते हुए भी दिखी गई थीं।