Saturday , November 23 2024

यूपी: पति-पत्नी का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

यूपी के लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में दंपति की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी युवक को शुक्रवार की अलसुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लग गई। जख्मी हालत में पड़े बदमाश को पुलिस जब एंबुलेंस से अस्पताल भेज रही थी, तब उसने फिर भागने की कोशिश की और इस दौरान एक सिपाही का कान चबा डाला। मोहम्मदी कस्बे में अप्रैल के महीने में रामकृष्ण और उनकी पत्नी गुड्डी की घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का आरोप पड़ोस में रहने वाले इंद्रपाल कुशवाहा पर था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से कुशवाहा फरार चल रहा था। शुक्रवार की अल सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह मोहम्मदी के बाहर कठिना नदी के किनारे छुपा हुआ है। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस टीम ने जब उसे घेरा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। एक गोली इंद्रपाल के पैर में लगी जख्मी का इलाज चल रहा है। उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है।