Thursday , January 16 2025

आजम खान को मेदांता से सीतापुर जेल लाने की तैयारी, लखनऊ पहुंची पुलिस टीम

आजम खान को आज दोपहर मेदांता से सीतापुर जेल वापस लाया जाएगा। पुलिस और कारागार अधिकारी लखनऊ पहुंच गए हैं। दोपहर एक बजे तक मेदांता से डिस्चार्ज होने की संभावना है। जेलर ने बताया कि अस्पताल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर रहे हैंआपको बता दें कि धोखाधड़ी तथा कई अन्य मामलों में सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला इस साल मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित होने पर और सांस लेने में तकलीफ के चलते नौ मई को मेदान्ता में भर्ती किया गया था। इसके बाद, 13 जुलाई को आजम खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने सीतापुर जेल भेजा गया था। 19 मई को दोबारा दिक्कत होने पर जेल प्रशासन ने मेदान्ता में भर्ती कराया गया।।