Thursday , January 16 2025

पीएम मोदी 26 को दिखाएंगे 25 नई ई बसों को हरी झंडी, लखनऊ में इन आठ रूटों पर आसान होगा सफर

प्रधानमंत्री का 26 सितंबर को प्रस्तावित दौरे के बीच 25 नई इलेक्ट्रिक बसों को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हरी झंडी दिखाएंगे। उसी दिन से ये बसें शहर के आठ रूटों पर चलने लगेंगी। इससे लोगों को साधारण बस के किराये के बराबर एसी ई बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। 

इसको लेकर शहर के दुबग्गा और वृंदावन योजना के पी फोर पार्किंग में ई बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है। साथ ही पीएम के दौरे में नगरीय विकास निदेशालय स्टॉल लगाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भविष्य के बारे में प्रस्तुतिकरण भी देगा। बता दें कि लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक बस चलेंगी। 25 बसों को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाकी बसें तीन चरणों में दिसंबर तक सड़क पर उतरेंगे। 

इन आठ रूटों पर चलेंगी ई बसें

गोमतीनगर से आलमबाग बस टर्मिनल

इंजीनियरिंग कॉलेज से आलमबाग नहरिया

मेडिकल कॉलेज से आलमबाग नहरिया

गोमतीनगर विस्तार से अमौसी एयरपोर्ट

इंट्रीगल विवि से दुबग्गा सिटी बस डिपो

दुबग्गा सिटी बस डिपो से गोमतीनगर

गोमतीनगर के विजयखंड से चारबाग

दुबग्गा बस डिपो से न्यू हाईकोर्ट तक