Saturday , December 28 2024

साइकिल मिला अखिलेश को समाजवादी पार्टी भी जीता

fotorcreatedd-580x360-1484572738 1नई दिल्ली, चुनाव चिन्ह लेकर पिता और पुत्र में मचे सियासी घमासान के बीच आखिरकार चुनाव आयोग ने फैसला बेटे अखिलेश यादव के पक्ष में सुनाया है। जबकि, मुलायम सिंह को बेटे के साथ इस सियासी घमासान में चुनाव चिन्ह पर शिकस्त खानी पड़ी।

चुनाव आयोग का ये फैसला इस मायने में काफी अहम है क्योंकि ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि बेटे अखिलेश और पिता मुलायम सिंह की चुनाव चिन्ह को लेकर जारी लड़ाई में साइकिल चिन्ह जब्त होने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के पास मुलायम और अखिलेश दोनों ही खेमे की तरफ से साइकिल चुनाव चिन्ह को लेकर दावेदारी पेश की गई थी। चुनाव आयोग ने दोनों ही पक्षों से अपने समर्थन में हलफनामे पेश करने को कहा था। लेकिन, अखिलेश के पक्ष में अधिकतर समाजवादी के नेताओँ के होने के चलते चुनाव आयोग की तरफ से ऐसा फैसला दिया गया है।[yop_poll id=”-3″]