Sunday , January 19 2025

पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आनंदोत्सव, 71 बटुकों ने किया दुग्धाभिषेक, आज कई विशेष आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। काशीवासी अपने सांसद के 71वें जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 71 वैदिक बटुकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना से मां गंगा का षोडषोपचार पूजन किया। अहिल्याबाई घाट पर भाजपा नेता पवन शुक्ल के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों ने  केसर जल और दूध से मां गंगा का अभिषेक किया। 

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की आस्था सदैव से मां गंगा में रही है।  गंगा के प्रति इनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुए आज यहं घाट पर बटुकों व कार्यकर्ताओं के साथ अभिषेक कर मोदी जी के जन्मदिन को एक भव्य स्वरूप में मनाया गया।

प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को पूर्ण करने में हम सभी कार्यकर्ता निरंतर प्रयास करते रहते हैं और यही वजह है कि आज जनता का विश्वास मोदी जी के नेतृत्व में कायम है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आज उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

इधर, अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर पीएम मोदी के दीर्घायु एवं यशस्वी होने की कामना की गई।काशी धर्मपीठ रामेश्वर मठ 0के उत्तराधिकारी शिष्य स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी के सानिध्य में बटुकों  ने वेद मंत्रों के बीच रुद्राभिषेक किया। शिवलिंग के सामने पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर रुद्राभिषेक किया गया। साथ ही पीएम मोदी का भी पूजन अर्चन किया गया। 

पीएम का जन्मदिन आज, 21 दिन भाजपा करेगी आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 71 वें जन्मदिन को वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशीवासी देव-दीपावली की तर्ज पर अपने घरों में दीप रोशन कर मनाएंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए काशी वासियों ने देव-दीपावली के पूर्व दीपोत्सव मनाने का मन बनाया है। भाजपा ने ‘आपको हमारी उमर लग जाय’ के संकल्प के साथ विभिन्न आयोजन किया है।

इसके तहत 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिवस से सात अक्तूबर तक उनके पहली बार गुजरात की बागडोर संभालने के दिवस तक सेवा समर्पण अभियान चलाया जाएगा। इसमें भारत माता मंदिर पर 71 हजार दीपक जलाने, गंगा में 71 मीटर की चुनरी चढ़ाने और सभी विधानसभाओं में 71-71 किलो लड्डू वितरित करने की योजना है।
 
गुब्बारों, दीपों से सजा पीएम संसदीय कार्यालय, बांटी मिठाइयां

पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन: पूर्व संध्या पर वाराणसी में विविध आयोजन

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जवाहरनगर स्थित पीएम संसदीय कार्यालय को गुब्बारों, दीपों से सजाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गई। उधर, दशाश्वमेध घाट पर भी पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर दीर्घायु की कामना की।

संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक ने बताया कि 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर संसदीय कार्यालय में सुंदरकाड का पाठ, शहनाई वादन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं काशी रक्तदान कुंभ समिति के संरक्षक बीएचयू ब्लड बैंक के ब्रांड अंबेसडर प्रदीप इसरानी ने 141वीं बार रक्तदान किया। बताया कि अब तक 118 बार रक्तदान जबकि 28 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दे चुके हैं। इसके अलावा 17 सितंबर को पीएम के जन्म दिन पर हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल बांसफाटक पर बिना स्लॉट बुकिंग ही लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रद्द
पीएम मोदी के जन्मदिन पर  कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर आज आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह किसी कारण से वाराणसी नहीं पहुंच सके। इधर, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि आशा महाविद्यालय बाबतपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। दीपोत्सव कार्यक्रम में ललित कला अकादमी के छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को रंगोली से उकेरकर दीपों से सजाया जाएगा। साथ ही अखंड भारत के नक्शे को दीपों से सजाया जाएगा।