Sunday , January 19 2025

कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा: वाराणसी में डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कसा तंज, बोले- दरबारी संस्कृति से उबर नहीं पाई कांग्रेस

चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस पर तंज किया और कहा कि देश में लगातार समाप्त हो रही कांग्रेस पारिवारिक दरबारी संस्कृति से उबर नहीं पाई है।

वाराणसी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से इतर सर्किट हाउस में अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, मगर अमरिंदर सिंह ने अपमान के चलते ही यह फैसला लिया होगा। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीएम और ईवीएम पर भरोसा नहीं करने के बयान पर पलटवार किया।  

उन्होंने कहा कि सपा और कई अन्य पार्टियां धांधली की राजनीति करती हैं। जनता का रुख देख कर उन पार्टियों के नेताओं को पता चल गया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर जीतेगी। इसलिए वह चुनाव से पहले ही ईवीएम का रोना रोने लगते हैं। उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की तारीफ की। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास कार्य भाजपा की जीत का सशक्त आधार बनेंगे। 

बैठक में केंद्रीय मंत्री देर से पहुंचे, सपा एमएलसी ने उठाया सवाल
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में करसड़ा स्थित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड से उठ रही दुर्गंध को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की घेराबंदी की। सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने बैठक शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय के देर से पहुंचने पर सवाल उठाया। इसके साथ ही उन्होंने दिशा की बैठक को नियमानुसार प्रत्येक तिमाही कराने की भी मांग की।

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडे की अध्यक्षता में दिशा की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में हुई। 31 अगस्त 2020 को जनप्रतिनिधियों द्वारा रखे गए प्रकरणों के कार्यवृत्त के एजेंडा बिंदुओं पर हुई अनुपालन आख्या को बिंदुवार प्रस्तुत किया गया। करसड़ा में कूड़ा डंपिंग स्थल से दुर्गंध निदान हेतु नगर निगम को कहा गया।
बनारस में बन रहा इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह
केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडे की अध्यक्षता में दिशा की बैठक में बताया गया कि करसड़ा व जाल्हुपुर में इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह स्टेशन बन रहा है। जिला पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र में मृत पशु शव निस्तारण की व्यवस्था करने को कहा गया। कैंट विधानसभा के सामने घाट- छित्तूपुर में जलभराव की समस्या समाधान हेतु नाले पर फाटक लगवाने तथा टिकरी से सामने घाट संत रविदास पार्क तक तटबंध के लिए पांच करोड़ रुपये शासन ने जारी कर दिए हैं।

पांच घंटे चली बैठक में जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन, पूर्व बैठक के प्रकरणों में अनुपालन कार्यवाही पर अधिकारियों से विस्तार से पूछताछ की तथा बैठक में सुझाव रखे। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने विद्युत विभाग व स्वास्थ्य विभाग की अलग से बैठक के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर तत्काल कार्यवाही करें।