Friday , January 17 2025

यूपी : चुनाव से पहले 29 और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 29 और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। शनिवार आधीरात बाद गुपचुप किए गए तबादलों में गोंडा, बहराइच व रायबरेली सहित कई जिलों के कई अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। शासन ने पारदर्शिता की नीति को पलीता लगाते हुए इन अफ सरों के भी तबादले की जानकारी पब्लिक डोमेन में साझा नहीं की। स्थानान्तरित अधिकारी भी काडर के दूसरे अफसरों के तबादले की जानकारी के लिए परेशान रहे।

लेकिन सूत्रों व जिलों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ), अपर जिलाधिकारी (एडीएम), अपर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त जैसे पदों पर अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। पिछले दिनों 38 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इस तरह 10 दिनों के भीतर 66 अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है। कई जिलों में अभी भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद खाली हैं। ऐसे पदों को भरने के लिए अभी और तबादले संभावित हैं।

कई जिलों के डीएम का तबादला जल्द
प्रदेश सरकार जल्दी ही कई जिलों के डीएम बदलने की तैयारी कर रही है। इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई जिलाधिकारियों को दूसरे जिले की जिम्मेदारी मिल सकती है। कुछ को शासन में लाने पर माथापच्ची चल रही है। इन्हें चुनाव से पहले बड़े जिले खाली होने पर फिर मौका दिया जा सकता है। लंबे समय से कलेक्टर बनने का सपना देख रहे कुछ अफ सरों की भी लाटरी लग सकती है। वे जिलों की कमान पा सकते हैं।

ये वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी इधर से उधर

  • जंग बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई से अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर
  • वंदना त्रिवेदी सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा से एडीएम वित्त एवं राजस्व हरदोई
  • जगदंबा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर से एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रयागराज
  • युगराज सिंह सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली से एडीएम वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद
  • अरुण कुमार यादव सिटी मजिस्ट्रेट आगरा से अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद
  • उमाशंकर सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा से एडीएम वित्त राज्य सिद्धार्थनगर
  • अर्पित गुप्ता उप जिलाधिकारी गोरखपुर से सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा
  • मीनू राणा उपजिलाधिकारी जालौन से सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर
  • अंजनी कुमार सिंह उपजिलाधिकारी अलीगढ़ से सिटी मजिस्ट्रेट आगरा
  • ममता मालवीय उपजिलाधिकारी बरेली से अपर नगर आयुक्त मेरठ
  • निधि श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन आगरा से अपर निदेशक (प्रशासन) मंडी निदेशालय लखनऊ
  • अजय कुमार सिंह अपर आयुक्त वाराणसी से एडीएम प्रशासन आगरा
  • श्रद्धा शाण्डिल्यायन अपर नगर आयुक्त मेरठ से एडीएम वित्त एवं राजस्व हापुड़
  • संजय कुमार सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व हरदोई से एडीएम वित्त एवं राजस्व खीरी
  • जय नाथ यादव एडीएम वित्त एवं राजस्व हापुड़ से मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा
  • अवधेश मिश्रा एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर से मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच
  • प्रीति जायसवाल एडीएम वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद से एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर
  • योगेंद्र कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व आगरा से एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजियाबाद
  • यशवर्धन श्रीवास्तव एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजियाबाद से एडीएम वित्त एवं राजस्व आगरा
  • मार्तंड प्रताप सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रयागराज से अपर आयुक्त प्रयागराज
  • राजेश कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजीपुर से एडीएम वित्त एवं राजस्व बलिया
  • राम आसरे एडीएम वित्त एवं राजस्व बलिया से एडीएम न्यायिक संत कबीर नगर
  • अरुण कुमार सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व लखीमपुर से एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजीपुर
  • गंगाराम गुप्ता एडीएम नजूल प्रयागराज से संयुक्त निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ
  • प्रदीप कुमार यादव मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच से अपर जिलाधिकारी नजूल प्रयागराज
  • प्रवीणा सचिव विकास प्राधिकरण मेरठ से अपर आयुक्त मेरठ
  • चंद्रपाल उपनिदेशक मंडी से सचिव विकास प्राधिकरण मेरठ
  • सृष्टि धवन रजिस्टर वक्फ बोर्ड लखनऊ से सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली
  • सीताराम गुप्ता एडीएम वित्त एवं राजस्व सिद्धार्थनगर से अपर आयुक्त वाराणसी
new