Thursday , January 16 2025

यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

इस मौके पर यूपी के चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस मौके पर यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आजाद भारत में अनेक नेता हुए हैं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 20 वर्षों से पहले गुजरात के और अब देश के प्रमुख नेता बने हुए हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है।

इसके उपलक्ष्य में हम उनके जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक सेवा व समर्पण उत्सव मना रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि उनका जीवन आज के युवाओं को प्रेरणा देगा और उनका मार्गदर्शन करेगा।

new