Saturday , December 28 2024

मैक्सिको: ब्लू पैरोट नाइट क्लब में फायरिंग, 5 की मौत

मैक्सिको में ब्लू पैरोट नाइटक्लब में बीपीएम म्यूजिक फेस्टिवल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था तभी एक बंदूकधारी ने फायरिंग की जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई._93591859_46430271-4516-41a9-9ce9-48b70abb8b85_587d1cd3ace01

अधिकारियों ने बताया कि मारे जाने वाले लोगों में दो कनाडाई नागरिक, एक इतालवी और एक कोलंबिया का नागरिक हैं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारण मची भगदड़ में एक महिला की भी मौत हो गई है.

स्थानीय पुलिस चीफ रोडोल्फो डेल एंजेल के अनुसार “क्लब के भीतर मौजूद लोगों में किसी बात को ले कर कहासुनी हो गई, जिसके बाद गोलियां चली थीं. 

आप को बता दे कि म्यूज़िक फ़ेस्टिवल विदेशी पर्यटकों में बेहद पॉपुलर है और ख़ास कर अमरीकी और ब्रितानी पर्यटक इसमें हिस्सा लेने आते हैं.