Sunday , January 19 2025

कोरोना से जारी है लड़ाई: राज्यों को अबतक पहुंचाई गईं 82.57 करोड़ कोरोना वैक्सीन, 94 लाख डोज भी जल्द मिलेंगे

कोरोना के खिलाफ भारत की जंग जारी है। टीकाकरण अभियान विश्व के रिकॉर्ड तोड़ रहा है और बड़ी तेजी से यहां लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब खबर सामने आई है कि भारत में अब तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 82.57 करोड़ कोरोना वैक्सीन पहुंचाई गई हैं। वहीं 94 लाख कोरोना वैक्सीन भी राज्यों को जल्द मुहैया कराई जाएंगी। ये वैक्सनी अगले चरण में राज्यों के पास पहुंच जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले आंकड़ों के तहत 4.15 करोड़ वैक्सीन अभी भी राज्यों के पास बची हुई हैं और ये टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार का दावा है कि देश में टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ाई जाएगी और कोरोना के खिलाफ जंग जीती जाएगी। 

24 घंटे में आए 29,616  नए मामले
कोरोना मामलों को लेकर शुक्रवार का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616  नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 28,046 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टीकाकरण अभियान तेज होने की वजह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं।

केरल में कोरोना के दैनिक मामले 17 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 01 हजार 442 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अभी तक 86 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो गया है। सबसे बड़ी चिंता केरल को लेकर बनी हुई है। केरल में अब भी 17 हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं, जबकि 127 लोगों की मौत हुई है, वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामले तीन हजार के पार है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के ऊपर हैं। 

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-29,616 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 28,046 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-290
बीते 24 घंटे में कुल टीका- 71.04 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3.01 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.28 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,46 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 84.89 करोड़

new ad