Thursday , January 16 2025

यूपी: नौ महीने पहले प्रमोशन पाए अफसरों को मिली तैनाती, प्रतापगढ़ में लालगंज के डिप्टी एसपी को किया गया निलंबित

यूपी में रविवार को नौ महीने पहले प्रमोशन पाने वाले अफसरों को तैनाती दे दी गई है। प्रमोशन पाने वाले आठ में से सात अफसरों को उसी जगह तैनात किया गया है जहां वह पहले थे। आईपीएस नवनीत सिकेरा को एडीजी हाउससिंग एंड वेलफेयर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, विजय प्रकाश, अमिताभ यश, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, रवि शंकर सिंह और प्रतिभा अम्बेडकर को उसी जगह पर तैनात किया गया है जहां वह पहले थे।

वहीं, प्रतापगढ़ में लालगंज के डिप्टी एसपी (सीओ) जगमोहन सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि शनिवार को सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए थे। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता की कांग्रेसियों ने पिटाई कर दी थी। पथराव से सांसद की एसयूवी समेत तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। रविवार को डिप्टी एसपी (सीओ) जगमोहन सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया।

new