Thursday , January 16 2025

अमेठी: झाड़-फूक कराने गए दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसीताली निवासी मोहम्मद यूसुफ के पुत्र मोहम्मद अब्बास (24) और मोहम्मद इस्लाम (17) शनिवार देर शाम अपने मौसी के लड़के हैदर (17) को लेकर अमेठी पावर हाउस स्थित मजार पर झाड़-फूंक कराने गए थे।

इसी बीच रात करीब 9:30 बजे हैदर अचानक पावर हाउस के बगल तालाब में कूद गया। हैदर को बचाने के लिए इस्लाम तालाब में कूदा और जब इस्लाम भी तालाब में डूबने लगा तो बड़ा भाई अब्बास दोनों को बचाने के लिए तालाब में कूद गया।

घटना में अब्बास और इस्लाम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हालांकि घटना में हैदर की जान बच गई। मौके पर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर तहसीलदार पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

new