Thursday , January 16 2025

बंगाल: प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया, कहा- कांग्रेस की सदस्य बनी रहूंगी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है। फिलहाल वह कांग्रेस पार्टी में थीं। उनके भाई अभिजीत मुखर्जी कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति से विदा ले रही हूं, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य बनी रहूंगी। कोई अगर देश की सेवा करना चाहता है, तो दूसरे तरीके से भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है। मैं दूसरे कामों में व्यस्त रहना चाहती हूं। राजनीति, विशेषकर विरोध की राजनीति करने के लिए बहुत भूख की जरूरत होती है। मैंने महसूस किया है कि मुझमें उस तरह की भूख नहीं है, इसलिए सक्रिय राजनीति में मेरे रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है।

new