Thursday , January 16 2025

UPTET 2021: शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल, 28 नवंबर को होगी परीक्षा, 7 अक्तूबर से शुरू होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी। इसके अलावा, यूपीटीईटी 2021 परीक्षा सरकार द्वारा उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जा सकते हैं।

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की अधिसूचना मई 2021 में जारी की जानी थी। वहीं यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को आयोजित की जानी थी। हालांकि, देश में चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा में देरी हुई। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के बारे में विस्तृत अधिसूचना 4 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी।
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा कार्यक्रम
आयोजन दिनांक

यूपीटीईटी 2021 के लिए इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया  7 अक्तूबर, 2021
यूपीटीईटी 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर, 2021
यूपीटीईटी का प्रवेश पत्र इस दिन होगा जारी 17 नवंबर, 2021
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 28 नवंबर, 2021
यूपीटीईटी अनंतिम उत्तर कुंजी इस दिन होगी जारी 2 दिसंबर, 2021
यूपीटीईटी अंतिम उत्तर कुंजी इस दिन होगी जारी 24 दिसंबर, 2021
यूपीटीईटी का परिणाम 28 दिसंबर, 2021

पहली से लेकर पांचवीं तक के शिक्षकों के लिए 10 बजे से होगी परीक्षा
UPTET 2021 कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक शिक्षकों के रिक्त पदों पर आवेदकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा साल में एक बार दो पालियों में आयोजित की जाती है। परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जो कक्षा पहली से पांचवीं तक पढ़ा रहे होंगे। जो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाएंगे उनके लिए परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यथी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल पढ़ सकते हैं।

new