Thursday , January 16 2025

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में फिर हुआ हादसा, बिल्डिंग से गिरकर मजदूर घायल

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कालिका गली के पास गुरुवार की देर शाम एक मजदूर बिल्डिंग से गिरकर घायल हो गया। निर्माण कार्य के दौरान पैर फिसलने से गिरे मजूदर को हल्की चोटें आईं। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल मजदूर संदीप(20) मथुरा निवासी है। कालिका गली स्थित भवन में पत्थर लगाने का कार्य चल रहा है। इसी दौरान मजदूर फिसलकर गिर पड़ा। 

इसी महीने एक मजदूर की हुई थी मौत
11 सितंबर को भी निर्माणाधीन श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ललिता घाट के पास रात को मिनी मालवाहक से शीशा उतारते समय हादसा हो गया था। विशालकाय शीशा गिरने से एक मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। वहीं एक मजदूर घायल हो गया। जबकि मजदूरों के राहत बचाव में एक युवक जख्मी हो गया था।

ये पहली बार नहीं है जब काशी विश्वानाथ कॉरिडोर में हादसा हुआ है। जून माह में भी नीलकंठ स्थित एक मकान की दीवार ढह गई थी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं एक जून को ललिता घाट के पास जर्जर दो मंजिला मकान गिर जाने से मलबे में दबकर बंगाल निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

new