Thursday , January 16 2025

लखनऊ :दस रूटों पर चलेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसेंचालक निजी कंपनी का और परिचालक सिटी ट्रांसपोर्ट का होगा

नगरीय परिवहन निदेशालय की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल वाली 25 बसों की पहली खेप राजधानी के दस रूटोें पर चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्तूबर को इन बसाें का लोकार्पण करेंगे। इन सिटी बसों में चालक निजी कंपनी का और परिचालक और इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी की होगी। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी ने बसों के संचालन के लिए दस नये रूट का चयन किया है।

कंपनी को 64 रुपये प्रति किमी आय
पीपीपी मॉडल पर पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोंल्यूशंस कंपनी हरियाणा की ओर से बसों का संचालन कराया जाएगा। इस कंपनी को 64 रुपये प्रति किमी के रेट से भुगतान होगा। कंपनी को इस आय में से ही सिटी बसों की मेंटेनेंस करानी पड़ेगी, चार्जिंग स्टेशन के बिजली बिल भरने होंगे एवं चालक का वेतन भुगतान करना पड़ेगा।

ये होंगे सिटी बस के रूट : रूट दूरी किमी मेें
दुबग्गा से इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी 38.7
अंबेडकर यूनिवर्सिटी से विराजखंड 26.3
दुबग्गा से अवध बस स्टेशन कमता 37.3
दुबग्गा से बीबीडी यूनिवर्सिटी 25.8
दुबग्गा से विराजखंड सीतापुर बाईपास 36.7
मड़ियांव से आलमबाग 18
दुबग्गा से एकेटीयू 17
विराजखंड से आलमबाग 22.8
दुबग्गा से अंबेडकर यूनिवर्सिटी 39
गुडंबा से एसजीपीजीआई 37

संचालन की सभी तैयारियां पूरी
सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने नई मिलने वाली 25 बसों का संचालन करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बसोें के लिए परिचालक एवं इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन का इंतजाम हो गया है। – पीके बोस, प्रबंध निदेशक लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी लिमिटेड

new