Thursday , January 16 2025

UPTET 2021: आज जारी हो सकती है आधिकारिक अधिसूचना, 7 अक्तूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की आधिकारिक अधिसूचना आज जारी की जा सकती है। अभ्यर्थी यूपीटीईटी 2021 की अधिसूचना देखने के लिए  updeled.gov.in पर जा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपीटीईटी 2021 के आवेदन फॉर्म 7 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार 25 अक्तूबर तक आवेदन सकते हैं और जमा कर सकते हैं। वहीं शुल्क जमा करने की सुविधा 26 अक्तूबर तक खुली रहेगी। 

दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
परीक्षा के लिए आवेदन पत्र पंजीकृत होने के बाद, उन उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी उम्मीदवारी की पुष्टि हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 नवंबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर के लिए सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और जूनियर स्तर के लिए 2.30 बजे से 5 बजे तक। परीक्षा आयोजित होने के बाद, एक आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को इसे चुनौती देने के लिए कहा जाएगा। यह प्रक्रिया 6 से 28 दिसंबर तक चलेगी। वहीं 28 दिसंबर को यूपीटीईटी का परिणाम घोषित किया जाएगा।
यहां पढ़िए यूपीटीईटी 2021 का विस्तृत शेड्यूल


कार्यक्रम तारीख


आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि 7 अक्तूबर, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर, 2021
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की तिथि 2 नवंबर, 2021
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 17 नवंबर, 2021
प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट जिला मुख्यालय भेजने की तिथि 25 नवंबर, 2021
यूपीटीईटी परीक्षा 28 नवंबर, 2021
उत्तर माला जारी करने की तिथि 2 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर, 2021
आपत्तियों का निराकरण करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2021
संशोधित उत्तर माला जारी करने की तिथि 24 दिसंबर, 2021
यूपीटीईटी का परिणाम जारी करने की तिथि 28 दिसंबर, 2021
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर यूपीटीईटी की आधिकारिक अधिसूचना (जारी होने के बाद) देख सकते हैं।