Thursday , January 16 2025

मुख्यमंत्री का आदेश नहीं माना, मौत के आंकड़े छुपाती रही पुलिस

रात दस बजे एसपी ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की
लखीमपुर खीरी। बवाल के मामले में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी ताक पर रख दिया। मुख्यमंत्री लगातार घटनाएं छिपाने की बात कहते हैं लेकिन पुलिस ने इस आदेश को ताक पर रख दिया। कार से कुचलने और बवाल के दौरान अपराह्न करीब तीन बजे तक आठ किसानों की मौत हुई। मगर पुलिस अफसर पूरे दिन इस आंकड़े को दबाए रहे। संख्या की पुष्टि न हो, इसके चलते सभी शव भी जिला अस्पताल नहीं भेजे गए। दिन भर मौतों की संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। शुरुआत में दो किसानों की मौत की बात सामने आई, फिर यह संख्या चार, छह और उसके बाद आठ हो गई। मगर अफसर पूरे दिन आंकड़े को दबाए रहे। न तो कोई बयान जारी किया और न ही मीडिया से बात की। रात करीब दस बजे एसपी विजय ढुल ने आठ लोगों की मौत पुष्टि की।

new