कोरोना महामारी को लेकर सोमवार को भी राहत की खबर आई है। दरअसल, 200 दिनों बाद आज सबसे कम सक्रिय मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20799 मामले नए मामले सामने आए हैं और 180 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 26,718 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,64,458 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामले के 0.78 फीसदी हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी दर 97.89 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
पढ़ें बीते तीन दिनों के आंकड़े
रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए थे और 244 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 25,930 लोग स्वस्थ भी हुए थे। वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 24,354 मामले सामने आए थे जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शुक्रवार की बात करें तो बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।
यहां पढ़ें आज के आंकड़े एक जगह
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 20,799
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 26,718 (कल से 788 अधिक)
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 180(कल से 64 कम)
देश में अब तक कुल मामले: 3,38,34,702
देश में अब तक सक्रिय मामले: 2,64,458
देश में अब तक कुल रिकवरी: 3,31,21,247
देश में अब तक कुल मौतें: 4,48,997
देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन: 90,79,32,861
केरल में कोरोना के 12,297 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में 12,297 नए मामले दर्ज किए गए। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विस्तृत गाइडलाइंस 5 अक्तूबर को जारी की जाएगी।
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के करीब
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90,79,32,861 हो गया है।