Thursday , December 19 2024

बरेलीः उर्स-ए-रजवी में आए जायरीन ने किया बवाल, पथराव-लाठीचार्ज के बीच बाजार बंद, भगदड़

इस्लामिया ग्राउंड पर शनिवार को शुरू हुए उर्स-ए-रजवी का सोमवार को कुल था। उर्स में पहले ही दिन से हजारों जायरीन शिरकत करने पहुंचे थे। रविवार को यह भीड़ और बढ़ी तो इस्लामिया ग्राउंड के आसपास के तमाम इलाके जायरीन की भीड़ से पट गए। सोमवार को कुल में शामिल होने सुबह से ही जायरीन के जत्थे सड़कों पर निकलने शुरू हुए, तब कहीं प्रशासन हरकत में आया। दोपहर करीब 12 बजे एकाएक श्यामगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग कर कालीबाड़ी होते हुए इस्लामिया ग्राउंड की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया।

दूसरे जिलों से आए हजारों जायरीन बसों और निजी वाहनों से सेटेलाइट चौराहे होते हुए श्यामगंज चौराहे पर पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया। चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठी होने के बाद पुलिस ने जायरीन को श्यामगंज पुल के नीचे होते हुए गंगापुर के रास्ते कुतुबखाना और जिला पंचायत के रास्ते होकर इस्लामिया ग्राउंड जाने को कहा लेकिन जायरीन सीधे कालीबाड़ी के रास्ते जाने की जिद पर अड़ गए। सीओ थर्ड साद मियां और इंस्पेक्टर बारादरी नीरज त्यागी समेत कई दरोगा जायरीन को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी।

इस पर पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई। दो युवकों ने एक अधिकारी और पुलिसकर्मी से बदसलूकी की तो पुलिस वालों ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया। इस पर भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ देर तो पुलिस ने बचाव की कोशिश की, फिर लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। पथराव और लाठीचार्ज से बाजार में भगदड़ मच गई। माहौल खराब होता देख आनन-फानन व्यापारी दुकानें बंद करके निकल गए।

श्यामगंज में उपद्रव की खबर फैली तो कुछ ही देर में बड़ा बाजार, कुतुबखाना, सिविल लाइंस, जिला अस्पताल रोड और चौकी चौराहे से पटेल चौक तक तमाम और प्रमुख बाजार भी बंद हो गए। उधर, श्यामगंज चौराहे पर इकट्ठी हजारों की भीड़ नारेबाजी कर पकड़े गए युवकों को छोड़ने की मांग करने लगी। इस बीच श्यामगंज पहुंचे जमात रजा मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ पकड़े गए युवकों को छोड़ने की जिद पर अड़ी रही। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने दोनों युवकों को रिहा किया। समरान खान ने जायरीन को आला हजरत का वास्ता भी दिया। तब भीड़ छंटनी शुरू हुई।
 पटेल चौक, नावल्टी चौराहा और कोहाड़ापीर पर भी हंगामा

पुलिस ने पटेल चौक पर भी बैरीकेडिंग कर रखी थी और चौकी चौराहा, नगर निगम रोड और चौपुला की ओर से आने वाले जायरीन को पुराने बस अड्डे रोड की तरफ से भेजा जा रहा था। यहां भी दोपहर करीब 12 बजे लंबा रास्ता होने की बात कहकर जायरीन ने हंगामा करना शुरू कर दिया और खुद ही बैरिकेडिंग हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। इसी बीच नावल्टी और कोहाड़ापीर पर भी पुलिस की बैरिकेडिंग का विरोध शुरू हो गया। पुलिस ने यहां भी लाठियां फटकार कर जैसे-तैसे स्थिति को संभाला।

new ad