Thursday , January 16 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: चालक को झपकी आने से पलटी बस, 10 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 133 पर कुदरेल गांव के समीप मंगलवार सुबह करीब 3 बजे बलिया से दिल्ली जा रही स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई।

 
बताया जा रहा है कि चालक को नींद का झोंका आने के बाद बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सेफ्टी गार्ड से टकराते हुए पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

गनीमत रही कोई भी जनहानि नहीं हुई। मौके पर काम कर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी। बस के पलटने से उसमें सवार करीब 10 लोग घायल हो गए।

हादसे में चंद्रेश कुमार पुत्र प्रीतूराम निवासी अशरफ पटी नवादा अंबेडकरनगर, अमित कुमार पुत्र हरेंद्र प्रसाद निवासी कर्वी थाना उबा जिला बलिया, उमेश प्रसाद, आनंद केसरी पुत्र जगदीश प्रसाद, श्रीकांत पुत्र उपदेश कुमार, सतीश पुत्र रामपाल, प्रवीण कुमार पुत्र रविंद्र निवासी मऊ, सुरजीत कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मऊ, विद्या नाथ पुत्र राकेश निवासी मऊ सहित करीब 10 लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक को नींद का झोंका आ जाने से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मौके पर चार एंबुलेंस पहुंची और घायल लोगों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। वहीं बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। एक्सप्रेस-वे पर पूर्व आर्मी सुरक्षाकर्मियों ने पहुंचकर क्रेन द्वारा बस को एक्सप्रेस-वे से हटाकर चौपला कट पॉइंट पर खड़ा करवाया और यातायात बहाल करवाया।

new