Sunday , January 19 2025

बहराइच: घर लाया गया तिकुनिया में मारे गए किसान का शव, परिजन बोले- मांगें पूरी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए खूनी संघर्ष में मृत नानपारा के किसान का शव देर रात घर लाया गया। किसान के परिजन अपनी मांगों को लेकर अंतिम संस्कार न करने को लेकर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक थाना मटेरा के मोहर्निया निवासी गुरविंदर सिंह के परिजनों का कहना है कि गुरविंदर की मौत गोली लगने से हुई है। जबकि पोस्टमार्टम में गोली लगने का प्रमाण नहीं मिला है।

इसे लेकर परिजन पुन: पोस्टमार्टम करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम फिर से नहीं होगा तो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

new