Thursday , January 16 2025

सहारनपुर: बेटे को पुलिस हिरासत में लेने पर हत्यारोपी पिता ने जहर खाकर दी जान, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार देर रात बेटे को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद हत्यारोपी पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि आरोपी के बेटे को पुलिस बुधवार को पूछताछ के लिए थाने ले आई थी।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व नकुड़ कोतवाली के गांव साल्हापुर में भट्टा मजदूर विकास की हत्या के मामले में आरोपी के बेटे को पकड़ कर थाने बैठा लिया था। जिस पर हत्यारोपी ने जहर खाकर जान दे दी। इस घटना से पुलिस में खलबली मच गई। 

बताया गया कि सोमवार की शाम गांव साल्हापुर निवासी विकास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विकास के पिता होमगार्ड गोपाल ने गांव के ही चार लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। 

इसी मामले में आरोपी गोपाल के पुत्र को भी पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई थी।
बुधवार देर रात पुलिस को गोपाल पुत्र नत्थूराम (45 वर्ष) के जहर ख़ाने की सूचना मिली। जिसे परिजन पहले तो नकुड़ के ही किसी डाक्टर के पास ले गए। लेकिन हालत बिगडने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां गोपाल की मौत हो गई। 

 सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस को गोपाल पुत्र नत्थूराम की मौत की सूचना मिली है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

new ad