Saturday , November 23 2024

लखीमपुर पर बोले सीएम योगी: मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहा है? वही जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन सीएम ने योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर का राजनीतिकरण करने वालों को तालिबान का आईना दिखाना चाहिए। देश के अंदर लखीमपुर मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहे हैं? वही जो काबुल में तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि ओवैसी अगर कश्मीर में निशाना बन रहे हिंदुओं और सिक्खों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त कर देते, तो लोग उनको नेता मान लेते। जो लोग लखीमपुर में हिन्दुओं और सिक्खों को आपस में लड़ाना चाह रहे हैं, उनको कश्मीर का आईना दिखाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को पढ़ने-लिखने की फुर्सत कहां है, वो तो बड़े बाप के बड़े बेटे हैं। स्वाभाविक रूप से उनकी जिंदगी है और उनकी अपनी कार्य पद्धति है। देश और दुनिया से उन्हें क्या मतलब है?

गोरखपुर में बीजेपी के आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनकी उपस्थिति ग्राउंड जीरो पर एकदम जीरो है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वे लोग प्रभारी होकर हमले करते हैं, उन सभी लोगों का जवाब देने का हमारे पास उचित प्रशिक्षण होना चाहिए।

new ad