Sunday , September 29 2024

खौफनाक कदम: दो दोस्तों ने एक साथ जहर खाकर दे दी जान, दो युवाओं की मौत से गांव में सभी हैरान

यूपी के आजमगढ़ जिले में दो दोस्तों ने एक साथ विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा गांव की है। दो युवाओं की मौत से पूरा गांव अवाक रह गया। दोनों ने किस कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया, ये किसी को समझ नहीं आ रहा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी अनस (19) वर्ष पुत्र परवेज उर्फ लड्डन और बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावापुर गांव निवासी लारैब(18) पुत्र स्व. शमशेर मोहम्मद  की मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।

यूपी के आजमगढ़ जिले में दो दोस्तों ने एक साथ विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा गांव की है। दो युवाओं की मौत से पूरा गांव अवाक रह गया। दोनों ने किस कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया, ये किसी को समझ नहीं आ रहा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी अनस (19) वर्ष पुत्र परवेज उर्फ लड्डन और बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावापुर गांव निवासी लारैब(18) पुत्र स्व. शमशेर मोहम्मद  की मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।

घर पहुंच कर बोला- विषाक्त पदार्थ खा लिया है
मृतक लारैब के माता पिता नहीं हैं। वह धौरहरा गांव निवासी नदीम के घर ननिहाल में रहता था। अनस और लारैब दोनों दोस्त थे। गुरुवार शाम दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। लारैब घर पहुंचा तो उल्टी करने लगा। परिजनों ने जब उससे पूछा तो उन्होंने कहा विषाक्त पदार्थ खा लिया है। उसने बताया कि मेरा दोस्त अनस भी जहर खाया है।

 
निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार
इधर, अनस की मां जैनब ने अनस को खाना खाने को दिया। तो उसने खाने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन आधे घंटे तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। इसके बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अनस की रात 12 बजे मौत हो गई।

वहीं लारैब ने शुक्रवार सुबह 10 बजे दम तोड़ा। अभी अनस की मौत के बाद लोग मातम में डूबे थे कि लारेब की मौत की खबर आते ही पूरा गांव रो पड़ा। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनस आठ भाइयों में चौथे स्थान पर था। वह मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद में कक्षा 11वीं का छात्र था। उसके पिता गांव के कोटेदार हैं।

new ad