Sunday , January 19 2025

साक्ष्य होने पर भी खुलेआम घूम रहा है मंत्री का बेटा : हरसिमरत

पंजाब के शिरोमणि अकाली दल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मृतक लवप्रीत सिंह के घर पहुंचा
पलिया/मझगईं (लखीमपुरखीरी)। पंजाब से शिरोमणि अकाली दल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तिकुनिया कांड में चौखड़ा फार्म के मृतक लवप्रीत सिंह के घर पहुंचा। परिजन से मुलाकात कर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बात है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पुत्र सरेआम अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलता है। सारे सबूत, साक्ष्य व वीडियो होने के बाद भी मंत्री का बेटा खुलेआम घूम रहा है। अब तक मंत्री को उनके पद से नहीं हटाया गया है, बल्कि उनका ही पक्ष सरकार द्वारा लिया जा रहा है।
हरसिमरत ने कहा कि अकाली दल दिल्ली कमेटी पूरी तरह से मृतक के परिजन के साथ है। अंतिम समय तक इंसाफ के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि मृतक लवप्रीत की बहन का भी कहना है कि उसे रुपये नहीं इंसाफ चाहिए। अकाली दल भी यही कहती है कि जिस बहन का इकलौता भाई गुजर जाए उसे रुपये नहीं केवल इंसाफ चाहिए। इंसाफ तभी मिल सकेगा जब मंत्री का पुत्र गिरफ्तार हो और उसे सजा भी मिले।

अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के अलावा बलविंदर सिंह भूदंड, प्रेम सिंह चंदू माजरा, जागीर कौर, विक्रम सिंह मजीठिया आदि शामिल रहे। यहां उन्होंने मृतक लवप्रीत के परिजन से करीब आधा घंटा वार्ता की और उनको सांत्वना दी। मृतक की बहनों से भी दल ने अलग-अलग वार्ता की और उनका दुख बांटा।

new