‘जयश्री राम’, ‘टेनी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के लगते रहे नारे
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को ही आशंका जताई जाने लगी थी कि मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र शनिवार को पुलिस लाइन पहुंचकर अपना पक्ष रख सकते हैं। इसको लेकर शनिवार सुबह से ही गृह राज्यमंत्री के शाहपुरा कोठी स्थित आवास एवं कार्यालय पर शुभचिंतकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। उधर, गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी स्वयं अपने कार्यालय में बैठकर माहौल पर नजर बनाए रहे।
तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्र मोनू को बनाया गया है। शुक्रवार को इन्हें पुलिस के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखना था, लेकिन वह भूमिगत ही रहे। उधर, लखनऊ में गृह राज्यमंत्री पत्रकारों से वार्ता करते हुए आशीष के घर पर ही होने और शनिवार को पुलिस के सामने पेश होने का खुलासा कर स्वयं लखीमपुर आ गए। इस पर पुलिस-प्रशासन से लेकर लोगों को पूरा यकीन हो गया कि तिकुनिया कांड का आरोपी शनिवार को पुलिस के समक्ष पेश होकर अपनी बेगुनाही के सबूत पेश करेगा। इसको लेकर शनिवार सुबह से ही मंत्री के आवास और संसदीय कार्यालय पर लोगों का जुटना शुरू हो गया। सुबह से लेकर शाम तक संसदीय कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा। इस दौरान कार्यकर्ता ‘जयश्री राम’, ‘टेनी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगा रहे थे। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी शुभचिंतकों के साथ पूरे दिन कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं से मिलकर स्थिति पर नजर रखे रहे।
‘कानून पर रखें भरोसा, किसी निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई’
लखीमपुर खीरी। आशीष मिश्र को क्राइम ब्रांच में बुलाए जाने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के कार्यालय पर शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा हो गया। कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे, जिन्हें समझाने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को अपने कार्यालय से दो बार बाहर आना पड़ा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि कानून पर भरोसा रखें, किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी। अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भाजपा सरकार में देश और प्रदेश में कानून का राज है। हमारी सरकारें निष्पक्ष कार्रवाई पर विश्वास रखती हैं, चाहें कोई कितने भी बड़े पद पर ही क्यों न हो। संवाद
दिन भर शहपुरा कोठी चौराहा पर रही गहमागहमी
लखीमपुर खीरी। शहपुरा कोठी चौराहा पर शनिवार को काफी गहमागहमी रही, क्योंकि इस चौराहे से चंद कदमों पर ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का आवास और कार्यालय है। मंत्री पुत्र आशीष मिश्र के शनिवार को पुलिस के सामने पेश होने की खबर पर प्रशासन ने आवास से लेकर संसदीय कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी। आवास और कार्यालय पूरे दिन पुलिस की निगरानी में रहे। संवाद